Sad Status
रोना सा आता है सोच सोच
कर की अब हम साथ नहीं है
जब से तुम गए हो मेरी खुशियां भी ले गए हो
जिन्हे फर्क नहीं पड़ता मेरे रोने से
उन्हें क्या ही फर्क पड़ेगा मेरे होने या न होने से
टूटा हूँ मगर बेसहारा नहीं हूँ
माना मैं अकेला हूँ लेकिन हारा नहीं हूँ
काश उस दिन दिल की ना सुनी होती
तो आज हम खुश होते
कुछ दर्द ऐसे होते है
जिन्हे सह जा सकता है
कहा नहीं जा सकता
दर्द कम नहीं हुआ है मेरा
बस सहने की आदत हो गयी है
No comments:
Post a Comment