Anmol Vachan In Hindi Status With Images
Anmol Vachan In Hindi Status With Images :- हेलो दोस्त आज हम आपको कुछ ऐसे अनमोल विचार बताने वाले है आपके जीवन में सकारात्मक सोच और आपको नई ऊर्जा देंगे।जिससे आपको जो भी काम करने में मुश्किल लगता था वो अब आसान हो जायेगा।ये सुविचार आपके मन के सोचने की क्षमता और जीवन को बदल कर रख देंगे। जब भी आप कोई नया काम करने जाते है या फिर कुछ नया करने की कोशिश करते है तो आपको ये सुविचार बहुत मदद करेंगे।ये सुविचार महान लोगो द्वारा बोले गये है जिन्होंने अपने जीवन में कुछ किया है और सफल रहे और सफल होकर आपका मार्गदर्शन कर रहे है। ये सुविचार आपकी लाइफ में एक नया जोश भर देंगे और आपको हर मुश्किल दूर हो जाएगी और आपको एक नया मार्ग मिलेगा। आइये जानते है इन विचारों को -
(1)
जितना वो इंतजार करवा रहा है। समय आने पर वो इतना देगा की संभाल भी ना पाओगे।अगर उस पर यकीन होगा तो
भाग्यशाली वे नहीं होते जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है,बल्कि वो होते हैं जिन्हे जो मिलता हैं उसे को अच्छा बना लेते हैं।
सबको अच्छे मार्क लाने की जरुरत नहीं हैं,अगर सब अच्छे मार्क लाके नौकरी करेंगे तोफिर Company Strat कौन करेगा।
दुनिया को किताब है जो कभी नहीं पढ़ी जा सकती,लेकिन जमाना वो समय है जो सबकुछ सीखा देता हैं।
अपने सपनों के लिए मेहनत इतनी करो की जो आज आप को देखना
नहीं चाहते वो एक दिन आप को देखने को तरसें।
मुश्किलों से मत घबराओं, क्योंकि ईश्वर उन्ही को मुश्किलें देकर आजमाता हैंजिन पर जीत का भरोसा हो जाता हैं।
सफलता तक पहुंचने के लिए,असफ़लता के रोड से गुजरना ही पड़ेगा।
तराशिये खुद को कुछ इस कदर जहाँ में ,पाने वाले को नाज और खोने वाले को अफ़सोस रहे।
तड़प होनी चाहिए, कामयाबी के लिए सोच तो हर कोई लेता हैं।
Anmol Vachan In Hindi Status With Images |
.
आपको चमकने से कोई नहीं रोक सकता,अगर आप खुद के प्रकाश में खड़े हो।
तकलीफें आधी हो जाती हैं, जब कोई अपना आकर बोलता हैं,चिंता मत कर "मैं हूँ ना " !
दिल तोह टूट ही गया मगर एक आस लगाई है,आज वो आस भी टूट गयी इसलिए फिर से कलम उठाई हैं।
कल रात तेरी याद आयी,कल रात फिर क़यामत आयी।
तुम पैदा आमिर हुए हो या गरीब यह मायने नहीं रखता लेकिन तुम्हारे अंदर कितना टैलेंट हैंऔर उससे आप देश को कितना आगे बढ़ा सकते हो यह मायने रखता हैं।
दो चेहरे इंसान कभी नहीं भूलता एक मुश्किल में साथ देने वालाऔर दूसरा मुश्किल में साथ छोड़ने वाला।
जो कुछ भी तुमको कमजोर बनाता हैं -शारीरिक, बौद्धिक या मानसिक उसे जहर की तरह त्याग दो। - स्वामी विवेकानंद
जब तक तुम दौड़ने का साहस नहीं जुटाओगे,तब तक तुम्हारे प्रतिस्पर्धा में जीतना सदा अंसभव बना रहेगा।
समय और शिक्षा का सही उपयोग ही व्यक्ति को सफल बनाता हैं।
"शिक्षा सबसे सशक्त हथियार है जिससे दुनिया को बदला जा सकता हैं।" - नेल्सन मंडेला
अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो सूरज की तरह जलना सीखो। - डॉ. अब्दुल कलाम
इन्हें पढ़ना ना भूलें :-
उम्मीद है हमारी ये पोस्ट (Anmol Vachan In Hindi Status With Images)आपको अच्छी लगी होगी। हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं साथ ही शेयर जरुर करें और आप व आपके परिचितों को पढ़ने के लिये प्रेरित करें।
No comments:
Post a Comment