Aaj Ka Vichar In Hindi With Images
खुद की तरक्की में इतना वक़्त लगा दो कि किसी दूसरे की बुराई करने का वक़्त न मिले।
परिस्थितियां विपरीत हो तो कुछ लोग टूट जाते हैं और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं।
तेरा इतिहास तुझे खुद बनाना पड़ेगा
और इसके लिए तुझे खुद को रातो में जगाना पड़ेगा
खुद की तरक्की में इतना वक़्त लगा दो कि किसी दूसरे की बुराई करने का वक़्त न मिले।
मनुष्य को हमेशा मौका नही ढूंढना चाहिए, क्योंकि जो आज है वही सबसे अच्छा मौका है।
वही इंसान रिकॉर्ड तोड़ता है,
जिसके रगों में खून नहीं
जूनून दौड़ता है।
विनर और कोई नहीं होता है
वह वही लूजर होता है जो
हारने के बाद एक बार और
प्रयास करता है।
उम्मीद जिंदा रखिए जनाब आज हंसने वाले कल तालियां भी बजाएंगे।
खुद को हमेशा OTP की तरह बनाओ,
ताकि कोई दूसरी बार आपका
इस्तेमाल ना कर सके..!
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
सफलता रातो - रात नहीं मिल जाती, ना जाने कितनी रातें निकल जाती हैं अपने लक्ष्य को पाने में।
अपने हुनर का अभ्यास करते रहे, आपका हुनर एक दिन आपको जरूर आगे ले जाएगा।
\हमेशा तैयारी के साथ रहना साहब मौसम और इंसान कब बदल जाये इसका कोई भरोसा नहीं।
दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है, एक कामयाबी ही है जो ठोकर लगने से मिलती है।
No comments:
Post a Comment