Suvichar In Hindi With Images :- सुविचार आज हम कुछ ऐसे विचार पढ़ने वाले है जो आपके जीवन में सकारात्मक सोच और आपको नई ऊर्जा देंगे। जिससे आपको जो भी काम करने में मुश्किल लगता था वो अब आसान हो जायेगा। ये सुविचार आपके जीवन को बदल कर रख देंगे। जब भी आप कोई नया काम करने जाते है या फिर कुछ नया करने की कोशिश करते है तो आपको ये सुविचार बहुत मदद करेंगे।ये सुविचार महान लोगो द्वारा बोले गये है जिन्होंने अपने जीवन में कुछ किया है और सफल रहे और सफल होकर आपका मार्गदर्शन कर रहे है। ये सुविचार आपकी लाइफ में एक नया जोश भर देंगे और आपको हर मुश्किल दूर हो जाएगी और आपको एक नया मार्ग मिलेगा।
Suvichar (01)
ज़िन्दगी ने मेरे मर्ज का एक बढ़िया इलाज़ बताया,
वक़्त को दवा कहा और मतलबियाओं से परहेज बताया।
Suvichar (02)
हमेशा याद रखे,
आप अपनी समस्याओं से कही ज़्यादा बड़े हैं।
Suvichar (03)
झुक के जो आप से मिलता होगा,
यकीनन उसका कद आपसे ऊँचा होगा।
Suvichar (04)
हम क्या हैं वो सिर्फ हम जानते हैं,
लोग सिर्फ हमारे बारे में अंदाजा ही लगा सकते हैं।
Suvichar (05)
जो झुक सकता हैं,
वह सारी दुनिया को झुका भी सकता हैं।
Suvichar (06)
बहुत गिनाते रहे तुम औरों के गुण - दोष,
अपने अंदर झाँक लो, तो उड़ जाएंगे होश।
Suvichar (07)
सिर्फ पानी से नहाने वाला कभी सफल नहीं होता,
पसीने से नहाने वाला दुनिया बदलता हैं।
Suvichar (08)
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है और
दूसरों पर रखो तो कमज़ोरी बन जाती है।
Suvichar (09)
झुकने से रिश्ता ना टूटे तो झुक जाओ ,
पर हर बार आपको ही झुकना पड़े तो, रुक जाओ।
Suvichar (10)
मैं झुकता हूँ क्योंकि मुझे रिश्ते निभाने का शौक हैं।
वरना, गलत तो हम कल भी नहीं थे और आज भी नहीं हैं।
Suvichar (11)
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते है - "तुम नहीं कर सकते "
Suvichar (12)
रिश्ते तोड़ने तो नहीं चाहिए लेकिन जहाँ,
कदर ना हो वहां निभाना भी नहीं चाहिए।
Suvichar (13)
बात करने का अंदाज भी खूबसूरत होना चाहिए,
ताकि जवाब भी खूबसूरत मिले।
Thanks for sharing such wonderful stuff. Keep sharing and keep up the good work.
ReplyDeleteAnniversary Wishes For Husband In Marathi