Aaj ka Suvichar :- आज का सुविचार आज हम कुछ ऐसे विचार पढ़ने वाले है जो आपके जीवन में सकारात्मक सोच और आपको नई ऊर्जा देंगे। जिससे आपको जो भी काम करने में मुश्किल लगता था वो अब आसान हो जायेगा। ये सुविचार आपके जीवन को बदल कर रख देंगे। जब भी आप कोई नया काम करने जाते है या फिर कुछ नया करने की कोशिश करते है तो आपको ये सुविचार बहुत मदद करेंगे।ये सुविचार महान लोगो द्वारा बोले गये है जिन्होंने अपने जीवन में कुछ किया है और सफल रहे और सफल होकर आपका मार्गदर्शन कर रहे है। ये सुविचार आपकी लाइफ में एक नया जोश भर देंगे और आपको हर मुश्किल दूर हो जाएगी और आपको एक नया मार्ग मिलेगा।
Best Aaj ka Suvichar
(01)
गुस्से के वक्त थोड़ा रुक जाने से और गलती के वक़्त थोड़ा झुक जाने से, ज़िन्दगी आसान हो जाती है।
(02)
अनुभव कहता है खामोशियाँ ही बेहतर है, शब्दों से लोग रूठते बहुत हैं।
(03)
आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते, लेकिन अपनी आदतें बदल सकते है और निश्चित रूप से आपकी आदतें आपका भविष्य बदल देगी।
(04)
बरसों बाद कॉलेज के कैंटीन में गया , चाय वाले ने पूछा कि चाय के साथ क्या लोगे मैंने कहा पुराने दोस्त मिलेंगे।
(05)
दिल के साफ़ और सच बोलने वाले इंसान अक्सर अकेले मिलते है यही हकीकत है ज़िन्दगी का।
(06)
शब्दों से ही लोगों के दिलो पे राज किया जाता है चेहरे का क्या वो तो किसी भी हादसे में बदल सकता है।
(07)
बुरे वक़्त में ही सबके असली रंग दिखते है , दिन के उजाले में तो पानी भी चांदी लगता है।
(08)
मैं भले ही वो काम नहीं करता जिससे खुदा मिले, पर वो काम जरूर करता हूँ जिसे दुआ मिले।
(09)
तजुर्बा इंसान को गलत फैसलों से बचता हैं, मगर तजुर्बा गलत फैसले से ही आता है।
(10)
कोई खुशियों की चाह में रोया, कोई दुखों की पनाह में रोया अजीब सिलसिला है ये ज़िन्दगी का कोई भरोसे के लिए रोया, कोई भरोसा कर के रोया।
(11)
जो ज्ञानी होता है, उसे समझाया जा सकता है। जो अज्ञानी होता है उसे भी समझाया जा सकता है। परन्तु जो अभिमानी होता है उसे कोई नहीं समझा सकता।
(12)
कभी -कभी इन्सान ना बिखरता है बस हार जाता है। कभी खुद से कभी किस्मत से तो कभी किसी अपने से।
(13)
दुःख का दरिया शर्म का समंदर होता है। सबसे खोफनाक भूख का मंजर होता है।
(14)
वो रहिये जो आप है, और वो कहिये जो आप महसूस करते है। क्योंकि जो लोग बुरा मानते है मायने नहीं रखते। जो लोग मायने रखते है वो बुरा नहीं मानते।
(15)
छोटी -छोटी बातें दिल में रख के बड़े - बड़े रिश्ते कमजोर हो जाते है।
(16)
जैसा तुम सोचते हो, वैसे ही बन जाओगे। खुद को निर्बल मानोगे तो निर्बल और सबल मानोगे तो सबल ही बन जाओगे।
(17)
जीवन में तीन लोगो को कभी नहीं भूलना चाहिए। मुसीबत में साथ देने वालो को, मुसीबत में साथ छोड़ने वालों को और मुसीबत में डालने वालों को।
(18)
फ़िक्र से आजाद थे और खुशियाँ इकठ्ठी होती थी, वो भी क्या दिन थे जब अपनी भी गर्मी की छुट्टियाँ होती थी।
(19)
बड़ा बनो , पर उसके सामने नहीं जिसने तुम्हे बड़ा किया है।
(20)
लोग चाहते है कि आप बेहतर करे लेकिन ये भी सत्य है कि वो कभी नहीं चाहते कि आप उनसे बेहतर करे।
(21)
जैसे - जैसे उम्र गुज़रती है एहसास होने लगता है, माँ - बाप हर चीज़ के बारे में सही कहते थे।
(22)
मूर्खो से तारीफ सुनने से बुद्धिमान की डॉट सुनना ज्यादा बेहतर है।
(23)
दूसरों की सुनोगे तो मुझे बुरा ही पाओगे, लेकिन खुद मुझसे मिलोगे तो वादा रहा।
(24)
जब गलत पासवर्ड से एक छोटा सा मोबाइल नहीं खुलता तो गलत कामों से जन्नत के दरवाज़े कैसे खुलेंगे।
(25)
कौन, कब , किसका और कितना अपना है यह सिर्फ़ वक्त बताता है।
(26)
मनुष्य के दुःख व सुख स्त्रोत अंदर है और अंतर्मुख्ता ही दुःख को सुख में बदलने का तरीका है।
(27)
जिन लोगो ने मेरी ज़िन्दगी में शामिल होकर उसे बेहतर बना दिया उनको दिल से शुक्रिया। और जिन लोगों ने मेरी ज़िन्दगी से दूर होकर उसे और भी बेहतर कर दिया उन्हें तो मेरे दिल से दुगुना शुक्रिया।
(28)
ज़िन्दगी की क़िताब में सबसे अच्छा पेज बचपन का होता है।
(29)
जो सब्र के साथ इंतजार करना जानते है। उनके पास हर चीज किसी न किसी तरीके से पहुंच जाती है।
Latest Aaj ka Suvichar
(30)
जो लोग दिल के अच्छे होते है दिमाग वाले लोग उनका जमकर फायदा उठाते है।
(31)
मान और सम्मान की लड़ाई में कभी अकेले रह जायो तो रह लेना। पर किसी के सामने खुद को टूटने न देना , खुद का सम्मान करोगे तभी दूसरों से मान पायोगे।
(32)
जो मंज़िलो को पाने की चाहत रखते हैं, वो समंदर पर भी पत्थरों के पुल बना देते हैं।
(33)
बेवकूफ इंसान से बातें करके हमारा वक्त ख़राब होता है, उनका कुछ नहीं बिगड़ता है।
(34)
छोड़ दिया मैंने लोगों के पीछे चलना क्योंकि लोगों के पीछे चलना, क्योंकि मैंने जिसको जितना ज्यादा इज्जत दी। उसने मुझे उतना ही गिरा हुआ समझा।
(35)
सपने Upload तो तुरंत हो जाते है , पर Download करने में ज़िन्दगी निकल जाती है।
(36)
जो मन की तकलीफों को नहीं बता पता उसे ही क्रोध सबसे अधिक आता है।
(37)
जब किसी के साथ उम्र भर का रिश्ता निभाना हो तो अपने दिल में एक कब्रिस्तान बना लो जहॉ आप उसकी गलतियों को दफना सके।
(38)
मम्मी - पापा का पैर छूने का मजा ही कुछ और है जितना नीचे झुकता हूँ उतना ही ऊपर उठता हूँ।
![]() |
aaj ka suvichar |
(39)
अब वफ़ा की उम्मीद भी करे भला मिटटी के बने लोग कागजों में बिक जाते है।
(40)
सब कुछ छोड़ देना पर मुस्कुराना और उम्मीद कभी न छोड़ना।
इन्हें पढ़ना ना भूलें :
(41)
गलती पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत मिलते है, लेकिन गलती होने पर समझकर साथ निभाने वाले बहुत कम मिलते है।
(42)
जो गुजर चूका है उसे पीछे मुड़कर कभी मत देखो, वरना जो आगे मिलने वाला है उसे भी खो दोगे।
(43)
कोई इतना आमिर नहीं, कि अपना पुराण वक्त खरीद सके, कोई इतना ग़रीब नहीं, कि अपना आने वाला वक़्त न बदल सके।
(44)
जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है, वही आपके संघर्ष की कीमत जानते है, नहीं तो औरों के लिए आप सिर्फ़ क़िस्मत वाले है।
(45)
भलाई करते रहिये बहते पानी की तरह, बुराई खुद की किनारे लग जाएगी कचरे की तरह।
(46)
इंसान को परखना है तो बस इतना कह दो कि मैं तकलीफ में हूँ फिर इंसान अपनी औकात दिखा देगा विश्वास ना हो तो करके देख लीजिये।
(47)
अपना अच्छा वक़्त उनको ही दो जो बुरे वक्त में आपके साथ थे।
(48)
सपने देखने वालों के लिए रात छोटी पड़ जाती है, लेकिन सपने पुरे करने वालो के लिए दिन और रात दोनों छोटे पड़ जाते हैं।
(49)
खुद का माईनस पॉइंट जान लेना, ज़िन्दगी का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है।
(50)
जो इंसान आपकी सफ़लता दिला सकता है वो आपके ही भीतर छुपा है उसको पहचाने, बाहर निकल कर तराशे और दुनिया से उसकी पहचान कराइए।
(51)
सेवा सबकी कीजिये मगर आशा किसी से मत रखिये क्योंकि सेवा का सही मूल्य भगवान ही दे सकता है इंसान नहीं।
(52)
अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है जो ज़िन्दगी में सही फैसलों को चुनता है।
![]() |
Add caption |
(53)
छार चीजे जाकर फिर नहीं लौटती मुँह से निकली हुई बात, छूटा हुआ तीर, बीती हुई उम्र और मिटा हुआ अज्ञान।
(54)
ना समझ ही रहते तो अच्छा था, उलझने बढ़ गई है जब से समझदार हुए है।
(55)
ग़रीब वो नहीं जो झोपड़ी में रहता है, गरीब वो है जो अपनी दौलत का घंमड झोपड़ी वालों को दिखाता है।
Aaj ka Suvichar
(56)
ठंडी रोटी अक्सर उनके ही नसीब में होती है, जो अपनों के लिए कमाई करके देर से घर लौटते है।
(57)
दुसरो की गलती से भी सीखा करो, खुद की ग़लती से सीखने चलोगे तो सफलता जल्दी नहीं मिलेगी।
(58)
जीवन में हमेशा इंतजार ही नहीं करना चाहिए, क्योंकि सही वक़्त कभी नहीं आता उसे लाना पड़ता है।
(59)
जब दर्द और कड़वी बोली दोनों मीठी लगने लगे तब समझ लीजिए कि जीना आ गया।
(60)
दुःख भोगने वाला आगे चलकर सुखी हो सकता है लेकिन दुःख देने वाला कभी सुखी नहीं हो सकता।
(61)
दम तोड़ देती है माँ - बाप की ममता जब बच्चे कहते हैं कि तुमने किया ही क्या हैं हमारे लिए।
![]() |
aaj ka suvichar |
(62)
सफ़लता बहुत अच्छी होती है, लेकिन हमें ध्यान रखना चाहिए कि हम एक सफलता को बार -बार दोहराए नहीं।
(63)
क्रोध, गुस्सा , नफ़रत ये सब धीमा जहर है , इन्हे पीते हम खुद है और सोचते है मरेगा कोई दूसरा।
इन्हें पढ़ना ना भूलें :
Aaj Ka Vichar || आज का विचार
20 + Aaj ka vichar || आज का सुविचार हिंदी में
30 + Aaj Ka Vichar || Aaj Ka Suvichar || आज का विचार
Aaj Ka Vichar || Aaj ka Suvichar ||आज का सुविचार
Aaj Ka Vichar || आज का विचार
20 + Aaj ka vichar || आज का सुविचार हिंदी में
30 + Aaj Ka Vichar || Aaj Ka Suvichar || आज का विचार
Aaj Ka Vichar || Aaj ka Suvichar ||आज का सुविचार
उम्मीद है हमारी ये पोस्ट (Aaj Ka Vichar || Aaj ka Suvichar ||आज का सुविचार )आपको अच्छी लगी होगी। हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं साथ ही शेयर जरुर करें और आप व आपके परिचितों को पढ़ने के लिये प्रेरित करें।
No comments:
Post a Comment